अज्ञात बालकों का नहीं मिल रहा पता

अलीगढ।

अलीगढ़ चाइल्ड लाइन को थाना पिसावा से दिनांक तेईस नवम्बर व् थाना रोरावर से अठाईस नवम्बर को मिले बालकों के परिजनों का अभी तक पता नहीं चल पा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पिसावा अंतर्गत ग्राम पलसेड़ा बिजलीघर के पास एक आठ वर्षीय बालक लावारिस अवस्था में घूमता हुआ मिला था जो अपने विषय में कुछ भी बताने में असमर्थ था द्य पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र व् ईंट भट्टों पर बालक के परिजनों को खोजने के काफी प्रयास किये गए परन्तु कोई पता नहीं चल सका द्य इसी प्रकार थाना रोरावर में लेपर्ड को करीब नौ वर्षीय अज्ञात बालक घूमता हुआ मिला द्य बालक लाल जर्सी, दूधिया रंग की पेंट पहने हुआ था व् नंगे पैर था द्य  चाइल्ड लाइन को उक्त दोनों बालक प्राप्त होने के उपरांत दोनों के विषय में काफी खोजबीन का प्रयास किया गया लेकिन दोनों ही बालकों के विषय में कोई भी जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है द्य चाइल्डलाइन की टीम ने बालकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहाँ समिति ने बालकों के विषय में सभी माध्यमों से पता लगाने हेतु निर्देशित किया। वहीँ पिसावा से प्राप्त बालक को सेवियो नवजीवन बाल आश्रम में पहुंचा दिया गया है वहीँ थाना रोरावर से प्राप्त बालक अभी तक चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में है। चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बालकों के विषय में अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9837067681 पर प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *