अस्थाई गौशाला के पास युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
कानपुर।
पनकी की अस्थाई गौशाला के पास गुरुवार सुबह युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले कागज से मोबाइल नंबर निकाल पत्नी को मामले की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक युवक का देर रात एक्सीडेंट हुआ था। पुलिस अन्य बिंदुओं की जांच हुई कर रही है। गंगागंज डूडा कॉलोनी में रहने वाला रमेश उर्फ मोनू हलवाई का काम करता है। बुधवार रात पनकी मजार के पास अज्ञात वाहन ने मोनू को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिस पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने रमेश से मोबाइल नंबर पूछ पत्नी को एक्सीडेंट की जानकारी देते हुए पास के निजी अस्पताल में भर्ती करने के लिए ले जाने की बात बताई। लेकिन पत्नी बताए हुए अस्पताल पर पहुंची तो वहां उसे कोई जानकारी नहीं मिली। जिस पर वह निराश होकर घर लौट आई। गुरुवार सुबह रमेश का शव पनकी गौशाला के पास मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि संभवता हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो जाने के कारण राहगीरों ने घबराकर शव को सड़क किनारे फेंक दिया है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।