बीडीसी सदस्यों ने धरना दकर मुख्यमंत्री को भेजा 8 सूत्रीय ज्ञापन
बस्ती।
प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ जिलाध्यक्ष सागर रैना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बस्ती सदर विकास खण्ड परिसर में धरना देकर मांगों के समर्थन में 8 सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
8 सूत्रीय ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को क्षेत्र में विकास कार्य कराने हेतु प्रतिवर्ष 10 लाख रूपये की धनराशि दिये जाने, 5 हजार रूपया मासिक मानदेय, बैठक में आने जाने के लिये प्रति बैठक 1500 रूपये का भत्ता दिये जाने, दुर्घटना की स्थिति में 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, क्षेत्र पंचायत अंश ‘राज्य वित्त एवं पन्द्रहवा वित्त योजना की धनराशि को क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव के बराबर हिस्सेदारी के साथ विकास कार्यो में खर्च किये जाने, मनरेगा योजना, क्षेत्र पंचायत अंश लेबर बजट के अनुसार बीडीसी सदस्यों के प्रस्ताव को स्वीकृत कराये जाने, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पेंशन उपलब्ध कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रान्तीय संरक्षक कृष्णचन्द्र सिंह, अमरेन्द्र यादव, मनीष चौधरी, धु्रवचन्द्र, अभिषेक, धनंजय विक्की, सुरेन्द्र, संदीप, सत्य प्रकाश, अमरनाथ के साथ ही अनेक बीडीसी सदस्य शामिल रहे।