राजक तत्वों से निपटने हेतु पुलिस ने किया बलवा मॉक ड्रिल
हरदोई 26 अप्रैल (आरएनएस)। शांति व्यवस्था कायम रखने एवं अराजक तत्वों से निपटने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में बलवा ड्रिल का आयोजन कराया गया।
इस ड्रिल में पुलिस लाइन के पुलिस बल के अलावा जनपद हरदोई के थाना प्रभारी,स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं फायर टेंडर ने प्रतिभाग ने किया। जनपद हरदोई के पुलिस कर्मचारियों को शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।बलवा ड्रिल में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ,अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी,अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी शाहाबाद, क्षेत्राधिकारी बघौली, क्षेत्राधिकारी नगर,पुलिस उपाधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे ।