देवेश, ताहा और शिवम को सरकार देगी स्कॉलशिप
लखनऊ।
सिटी मान्टेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के तीन मेधावी छात्रों देवेश अग्रवाल, मोहम्मद ताहा खान एवं शिवम सक्सेना को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से चार-चार लाख रुपये की स्कॉलरशिप देगी है। यह जानकारी स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए प्रदान की जायेगी। जिसके तहत प्रत्येक छात्र को पांच वर्षों तक प्रतिवर्ष 80 हजार रुपये यानी कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आईएससी (कक्षा-12) परीक्षा-2021 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है।