बीमारी से तंग आकर महिला ने दी जान

रायबरेली 

थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा मजरे शेषपुर सामोधा निवासिनी बबली पत्नी महेश  उम्र  45 वर्षीय महिला द्वारा फांसी से लटक कर अपनी जान दे दी गई परिजनों के अनुसार उक्त महिला काफी दिनों से असाध्य रोगों से पीडि़त थी धनअभाव के कारण परिवार के लोग उसका समुचित इलाज भी नहीं करा पा रहे थे आज सुबह पति महेश अपनी पत्नी की दवा लेने के लिए रायबरेली गया हुआ था बाकी लोग घर के सब लोग खेतों में काम करने गए थे घर पर केवल एक 7 वर्षीय भांजी मौजूद थी  दोपहर में जब लौटकर आए तब बबली उन्हें कहीं दिखाई नहीं पड़ी परिजन जब घर के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि बबली साड़ी के सहारे लटकी हुई थी तत्काल  बछरावां पुलिस  को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *