जल जीवन मिशन से हर घर को मिलेगा जल- अपर जिलाधिकारी
प्रतापगढ़
जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल,हर घर जल योजना के तहत क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम की कोठी में मंगलवार को दो दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन कर किया जिसमें मोटर मैकेनिक,इलेक्ट्रीशियन और पंप आपरेटर शामिल रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। जल की बरबादी को रोकते हुए हमें बूंद बूंद पानी का संरक्षण करना होगा।उन्होंने आगे कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन से हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
जल शक्ति अभियान के ब्रांड एंबेसडर,पर्यावरण सेना प्रमुख एवं प्रशिक्षक अजय क्रांतिकारी कहा कि जल जीवन मिशन सभी जल रूपी जीवन देने का मिशन है।सभी की जागरूकता एवं सहयोग से ही इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।उन्होंने जल संरक्षण पर जोर देते हुए पर्यावरण की रक्षा हेतु लोगों को प्रेरित किया।
क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के प्राचार्य शिव प्रकाश ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आईटीआई बीबी सिंह ने किया। इस मौके पर भूपेन्द्र सिंह, प्रभारी प्रशिक्षण, रवि प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ प्रशिक्षक,जय प्रकाश चौधरी, प्रचार सहायक व विभिन्न ट्रेडों के 02-02 वार्ताकार एवं 08 जनपद के प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।