ईडी की कार्रवाई के विरोध में एक घंटे उपवास में बैठे कांग्रेसी

हल्द्वानी। केंद्र की भाजपा सरकार पर ईडी जैसी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने बुधवार को हल्द्वानी में एक घंटे उपवास किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अगुवाई में कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर गुस्सा जताया।
बारिश के बीच स्वराज आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू हुआ उपवास कार्यक्रम डेढ़ बजे तक चला। इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार बीते 8 सालों से लगातार गांधी परिवार की छवि खराब करने का षड्यंत्र करती आ रही है। अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को किसी भी तरह सरकारी एजेंसियों के माध्यम से बदनाम करना चाहती है। कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार के इस षड्यंत्र के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि भाजपा सरकार से युवा, किसान, व्यापारी सभी परेशान हैं। जीएसटी सर्वेक्षण, अग्निवीर योजना जैसे ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान बंटाने को भाजपा विपक्ष को बदनाम करने का कुचक्र रच रही है। महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, पूर्व विधायक संजीव आर्य, प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, हरीश सिंह मेहता, अनुशासन समिति अध्यक्ष हर्षवर्धन पांडेय, एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष इंदर लाल आर्या, संदीप भैसोड़ा, पूर्व दर्जा मंत्री सुहेल सिद्दीकी, महिला अध्यक्ष नीमा भट्ट, गोविंद बगड्वाल, जया कर्नाटक, महेश कांडपाल, सतनाम सिंह, मनोज श्रीवास्तव, नंदन दुर्गापाल, विमला सांगुड़ी, हेम पांडेय, जगमोहन बगड्वाल, जगमोहन चिलवाल, निर्मला जोशी, व्यापारी नेता दलजीत सिंह, ताहिर हुसैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *