5.62 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा
हरिद्वार
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 5.62 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को लालपुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर आया था।रेल चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उनकी टीम देररात लालपुल के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी लालपुल अंडरपास की तरफ से एक स्कूटर पर एक युवक आता दिखा। रुकने का इशारा करने पर वह मुड़कर वापस भागने लगा। पुलिस ने कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से स्मैक बरामद हुई। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम अमित अरोड़ा उर्फ आशी निवासी मोहल्ला लोधामंडी कोतवाली ज्वालापुर बताया है। आरोपी को जेल भेजा गया है। आरोपी पहले भी कई बार स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।