शिकोहाबाद में दंपत्ति से लूट का हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार

 

फिरोजाबाद

जनपद की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने सात दिन पहले एक दंपत्ति के साथ हुयी लूट की घटना का खुलासा कर दिया है.पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के आभूषण भी बरामद किए है

सात अप्रैल को दिन दहाड़े शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में गांव आमरी की पुलिया के पास बदमाशों ने एक दम्पति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था.नगला खंगर थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव निवासी संजय कुमार पुत्र श्यामबीर अपनी पत्नी सरिता के साथ जब मटसेना थाना क्षेत्र के गांव नगला फतेह अपनी ससुराल जा रहे थे तभी दो बदमाशों ने उन्हें टारगेट किया और गन पॉइंट पर उनसे नगदी,जेवर लूट लिए थे.एक राहगीर ने जब पीछा किया तो बडऩाश फायरिंग करते हए फरार हो गए थे.शिकोहाबाद सीओ अविनेश कुमार ने गुरुवार को इस पूरी घटना का खुलासा किया और बताया कि एसएसपी के निर्देशन में इस घटना के अनावरण के लिए चार टीमो को लगाया था उसी में से एक टीम ने संदेह के आधार पर गांव अटेपुर जाने वाली सडक़ पर डाहिनी की पुलिया के पास से बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसका नाम संदीप पुत्र राजेश है जो कि मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र की कंजड़ बस्ती का रहने वाला है.पूछताछ में इसने अपने एक साथी अतुल के साथ इस घटना को अंजाम दिया था.सीओ ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से एक मंगलसूत्र,तीन अंगूठी पीली धातु की बरामद हुयीं है.संदीप के दूसरे साथी की तलाश की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *