नाबालिग से दुष्कर्म कर पोस्टर सड़क पर चिपकाने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
देहरादून
नाबालिग से दुष्कर्म के बाद सड़क पर पोस्टर चिपकाने की धमकी दे दस हजार रुपये मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि थाना क्षेत्र में किराये के कमरे में रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर दी। बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी मंगलवार को परेशान दिखी। उससे बात की गई तो बताया कि फैजल नाम का युवक काफी दिनों से परेशान कर रहा है। युवक ने पीड़िता से दोस्ती कर दुष्कर्म किया। आरोप है कि इसके बाद उसके फोटो सड़क पर चिपका कर बदनाम करने की धमकी देकर दस हजार रुपये की मांग कर रहा है। फोन पर पीड़िता को गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी फैजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता से मोबाइल नंबर लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान फैजल (23) हाल निवासी देवऋषि एंक्लेव, मूल निवासी किरतपुर जिला बिजनौर के रूप में हुई। आरोपी को पूछताछ के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।