अपराधियों के खिलाफ तेज हुयी कार्रवाई,27 पर इनाम घोषित,29 की हिस्ट्रीशीट खुली
फिरोजाबाद
। पुलिस ने पेशेवर अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है जो बदमाश फरार है उन पर उन पर इनाम घोषित किया गया है.कुछ बदमाशों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गयी है
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि फिऱोज़ाबाद पुलिस अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है जिसके क्रम में जो पेशेवर अपराधी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है.उन्होंने बताया कि जनपद के कुल 27 अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है जिनमें एक अपराधी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया जबकि 15 अपराधियों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया गया है.11 अपराधियों पर 10- 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है.उन्होंने बताया कि सात सर लेकर 11 अप्रैल तक यानी कि पांच दिनों 29 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है वहीं तीन से लेकर 11 अप्रैल तक 33 अभियुक्तों के खिलाफ 82,83 की कार्रवाई डुगडुगी बजाकर की जा चुकी है.गेंगस्टर के मामलों में सवा करोड़ की संपत्ति को भी जब्त किया जा चुका है.एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
–