तड़प रहे गोवंश की बचायी जान
जौनपुर
प्रदेश की भाजपा सरकार गोवंश संरक्षण के लिए भले हीं प्रयत्नशील हो लेकिन गोवंश की दयनीय स्थिति और लावारिस गोवंश की जमीनी हकीकत किसी से छिपी नहीं है।ऐसे में मानवता की मिशाल बने डा.आलोक सिंह पालीवाल सदैव निराश्रित पशुओं के मसीहा के रूप में उपस्थित हो जाते हैं,। लखनऊ बलिया राजमार्ग स्थित सुरिस गांव के समीप वाहन की चपेट में आने से घायल गोवंश सड़क पर तड़प रहा था,जिसे देखकर स्थानीय गांव निवासी सचिन सिंह ने इसकी सूचना पशु चिकित्साधिकारी अढ़नपुर डा.आलोक सिंह पालीवाल को दी। डा. पालीवाल मौके पर पहुंचकर घायल गोवंश का उपचार कर उसकी जान बचाई। डॉ.आलोक सिंह ने बताया कि घायल गोवंश का पैर दो जगह से टूट गया था, जिसे प्लास्टर और स्पलिंट के माध्यम से सही किया गया है। सचिन सिंह घायल गोवंश को अपने घर पर रखकर उसकी देखरेख व उपचार कर रहे हैं।