रसोईया ने मानदेय न प्राप्त होने की शिकायत की,32 बच्चों की मिली उपस्थिति
कानपुर,
सरसौल विकास खण्ड के विपौसी ग्राम पंचायत के बगहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का अपर निदेशक पशुपालन कानपुर नगर द्वारा निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को बगहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में डॉ.रघुनाथ सिंह द्वारा गोद लिए का शासन द्वारा निर्धारित मानकों पर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य खंड शिक्षा प्रेरक एवं समस्त स्टाफ, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक सिंह उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय में 37 बच्चों का नामांकन पाया गया। इसमें से 32 बच्चे उपस्थित रहे। विद्यालय में मिड डे मील, रसोई एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। डॉ.रघुनाथ सिंह ने विद्यालय में पंजीकरण बढ़ाने हेतु ग्राम प्रधान प्रधानाचार्य खंड शिक्षा प्रेरक को निर्देशित किया।
उन्होंने विद्यालय की विद्युत व्यवस्था और परिसर में खड़े आम और अन्य पेड़ों पर प्रतिवर्ष उत्पन्न कीड़ों से होने वाली समस्याओं की जानकारी ली और इस समस्याओं के निराकरण हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया। विद्यालय में कार्यरत रसोईया द्वारा मानदेय न प्राप्त होने की शिकायत की गई। जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा बजट उपलब्ध न होने को लिखित रूप से अवगत करा कर बजट की मांग की गई, जिससे कि निर्माण कार्य में शीघ्रता की जा सके।