नगर निगम प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

ऋषिकेश

भाजपा पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर मनमर्जी से बजट का हेर-फेर करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है। मंगलवार को ऋषिकेश में भाजपा पार्षदों की बैठक हुई। बैठक में भाजपा पार्षद दल के नेता शिवकुमार गौतम ने कहा कि बीते रोज नगर आयुक्त द्वारा प्रेस वार्ता की गई। इसमें उन्होंने 8.65 लाख रुपये के खर्च का विवरण कार्यों सहित दिया है। लेकिन जब नगर निगम की बोर्ड बैठक में यह राशि सर्वसम्मति से कूड़ा निस्तारण के लिए स्वीकृत कराई गई थी, तो इस राशि को अन्य कार्यों में क्यों खर्च किया गया। यह सदन में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय का उल्लंघन है। इस बजट को अन्य जगहों पर खर्च करने से पहले सदन में स्वीकृति लेनी चाहिए थी। इस प्रकार की मनमानी को लेकर सीबीआई जांच होनी चाहिए। कहा कि नगर आयुक्त द्वारा की गई प्रेसवार्ता में बताया गया कि डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने में करोड़ों रुपये भुगतान किए गए हैं। यह भी सवालों के घेरे में हैं। क्योंकि क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा लेने के लिए 50 रुपये प्रति यूजर चार्जेज घरेलू व कॉमर्शियल के लिए 200 रुपये प्रति यूजर हर महीने लिए जाते हैं। ऐसे में अगर इस कार्य के लिए 14वें व 15वें वित्त से मिले बजट से पैसा खर्च किया गया है, तो डोर टू डोर कूड़ा लेने के लिए क्षेत्रवासियों से लिए जा रहे पैस कहां हैं। इस मामले की भी जांच की जानी चाहिए। इस दौरान नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया। मौके पर पार्षद विकास तेवतिया, तनू तेवतिया, राम अवतारी पंवार, राजेश कुमार, प्रभाकर शर्मा, विरेंद्र रमोला, रीना शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *