मृतक यात्री की आंखें दान की
हरिद्वार
राजस्थान से आए 45 वर्षीय व्यक्ति की हार्ट अटैक से हरिद्वार में मौत हो गई। जिसके बाद परिजन मृतक को जिला अस्पताल ले आए। जहां परिजनों ने मृतक की आंखें दान करने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद जिला अस्पताल प्रबंधन ने एम्स से विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाया। जो कि मृतक की आंखों को अपने साथ ले गए। राजस्थान से हरिद्वार गंगा स्नान करने पहुंचे 45 वर्षीय यात्री की शुक्रवार को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजन उसके लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी अंतिम इच्छा थी उसकी आंख दान कर दी जाए। जिसके बाद जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक चंदन मिश्रा ने एम्स फोन कर मृतक की आंख का ऑपरेशन कर निकालने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. चंदन मिश्रा ने बताया कि एम्स से आयी टीम दान की गई आंख को अपने साथ लेकर चली गयी।