एक सप्ताह नहीं चलेगी हेमकुंड एक्सप्रेस
ऋषिकेश
तीर्थनगरी ऋषिकेश से कटरा वैष्णोदेवी समेत पंजाब के विभिन्न शहरों में जाने वाले रेल यात्रियों को सितंबर में सात दिन सफर में दिक्कत होगी। ऋषिकेश और कटरा के बीच नियमित रूप से संचालित हेमकुंड एक्सप्रेस 7 सितंबर से 14 सितंबर तक रद्द रहेगी। लंबी दूरी की रेल सेवा हेमकुंड एक्सप्रेस हर रोज कटरा से सुबह 8.35 बजे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 3 पर पहुंचती है। ऋषिकेश से कटरा के लिए रवानगी शाम 5.20 बजे होती है। हेमकुंड एक्सप्रेस में ऋषिकेश से ज्यादातर यात्री वैष्णोदेवी, सहारनपुर, पंजाब प्रांत के जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, पठानकोट आदि शहरों में जाने वाले होते हैं। ऋषिकेश से ही पैक होने के कारण कई बार एक्सप्रेस में आरक्षित सीट के लिए वेटिंग तक रहती है। रेल का सफर करने वाले यात्रियों को सितंबर में एक सप्ताह हेमकुंड एक्सप्रेस रेल सेवा की सुविधा से वंचित रहना पड़ेगा। दरअसल पंजाब में फिरोजपुर सेक्शन में रेलवे ट्रैक की मरम्मत के चलते हेमकुंड एक्सप्रेस का संचालन 7 सितंबर से 14 सितंबर तक रद्द रहेगा। इसकी पुष्टि स्टेशन अधीक्षक एसके शर्मा ने की है।