नगर निगम ने गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान
हरिद्वार। नगर निगम ने विश्व नदी दिवस के अवसर पर गंगा घाटों स्वच्छता अभियान चलाया। निगम टीम ने हरकी पैड़ी के निकट के घाटों सहित अलकनंदा घाट, बैरागी कैंप, कनखल स्थित राजघाट, ज्वालापुर स्थित वाल्मीकि और रविदास घाट पर सफाई अभियान चलाया। घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, अर्जुन सिंह, मनोज, श्रीकांत आदि मौजूद रहे।