गरुड़ के गांवों में गुलदार का आतंक
बागेश्वर। तहसील के कई गांवों में एक बार फिर गुलदार का आतंक हो गया है। गुलदार ने रामपुर गांव निवासी हरीश नाथ की बकरी को दिन दहाड़े निवाला बना लिया। ग्रामीणों ने प्रभावित को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। रामपुर गांव की पूर्व ग्राम प्रधान भगवती गोस्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता देव नाथ गोस्वामी ने बताया कि गुलदार अपने शावकों के साथ गांव में घूम रहा है। जिस कारण गांव में दहशत का माहौल है। इसके अलावा इन दिनों अमस्यारी, कुलाऊ, घेटी, भेटा, दर्शानी, लोहारी, पाये, खडेरिया, मटेना, जिनखोला, धैना समेत गोमती घाटी, लाहुर घाटी के कई गांवों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार के आतंक के चलते ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजने में कतरा रहे हैं, साथ ही महिलाओं का खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है। समाजसेवी देव नाथ ने शीघ्र पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने दलबल के साथ रामपुर गांव व घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वन विभाग इस पर नजर रखे हुए है।