एनएसएस को समाज के लिए कल्याणकारी
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-वन के छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का 54वां स्थापना दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। प्रभारी कुलपति की प्रो. अंबुज कुमार, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, जिला एनएसएस कोऑर्डिनेटर एसपी सिंह, विवि के एनएसएस के वरिष्ठ प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. जेआर मीना,शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभाग प्रभारी डॉ.अजय मालिक मौजूद रहे। संचालन हर्ष कुमार नामदेव ने किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय के इतिहास व स्वामी श्रद्धानंद पर एक नाटक प्रस्तुत किया। कुलपति व कुलसचिव ने एनएसएस को समाज के लिए कल्याणकारी बताया। इस अवसर पर हर्ष नामदेव, लक्ष्य शर्मा, अक्षय ढीलो, कृपाशं, पारस, विकास, दीक्षान्त, लविश चौहान, हिमांशु, केशव, निशांत आकाश आदि मौजूद रहे।