10 ग्राम स्मैक समेत एक चढ़ा हत्थे
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रेल चौकी प्रभारी विकास रावत की अगुवाई में शनिवार देर शाम पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लालपुल के पास एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उजेर अली निवासी हज्जन के कुएं के पास मोहल्ला कैथवाड़ा बताया। आरोपी के कब्जे से स्मैक के अलावा 1850 रुपये, एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुआ । आरोपी को जेल भेज दिया गया है।