बेहड़ ने किया 31 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण
रुद्रपुर। विधायक तिलक राज बेहड़ ने राज्य योजना से ग्राम लंका(मलसी) में 31.71 लाख रुपये की लागत से बनी 500 मीटर सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान गांववासियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। बुधवार को विधायक बेहड़ ने गांव का पैदल भ्रमण कर गांव वासियों से मुलाकात की। बेहड़ ने आरोप लगाया कि उपेक्षा झेल रहे लंका गांव में पिछले कई वर्षों से सड़क नहीं बनी थी। सड़क बनते ही पूरा गांव उत्साहित है। किच्छा विधानसभा के प्रत्येक छोर तक विकास कार्य निरंतर गतिमान है। बेहड़ ने कहा कि उनका पांच वर्ष के कार्यकाल में किच्छा को एक आदर्श विधानसभा बनाने का लक्ष्य है। ताकि किच्छा विधानसभा पूरे उत्तराखंड के लिए एक मिसाल बन सके। किच्छा शहर के साथ-साथ प्रत्येक गांव तक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस मौके पर उमा दास, राजेन्द्र दास, मनोज यादव, राजेंद्र सिंह, मोंटी सिंह, गज्जन सिंह, कुलदीप सिंह ,प्यारा सिंह, जसवीर सिंह, हरदीप सिंह, सतनाम सिंह, पिंडर सिंह, सतपाल सिंह, हामिद अली, गौरी शंकर राय, निर्मल सिंह, हरीश लाल आदि थे।