प्रभागीय प्रबंधकों पर भड़के कर्मचारी

कोटद्वार। उत्तराखंड वन विकास निगम कर्मचारी संगठन ने प्रभागीय प्रबंधक पौड़ी व हरिद्वार की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया है। इसके साथ ही कर्मचारियों ने वन विभाग की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण को ज्ञापन भी सौंपा। इस संबध में कर्मचारियों की पनियाली डिपो में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विक्रय प्रभाग कोटद्वार के अंतर्गत चिड़ियापुर प्रथम, द्वितीय, अंजनीचौड़ व पनियाली डिपो प्रकाष्ठ विहीन पड़े हुए हैं। प्रभागीय प्रबंधक इस संबध में उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। प्रभागीय प्रबंधकों का वन विभाग से कोई तालमेल नहीं है, इस कारण निगम को आवंटित प्रकाष्ठ में गिरावट आ रही है। हालत यह है कि डिपुओं में स्थानीय स्तर पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए प्रकाष्ठ उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रभागीय प्रबंधकों ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो वे आंदोलन पर बाध्य होंगे। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष दलवीर सिंह रावत, क्षेत्रीय मंत्री नैन सिंह सौंद, जे पी बहुखंडी,महेश चौधरी, गणेश जुयाल, ललिता नेगी, राहुल वेदवाल, सुमन सजवाण, राजमोहन नेगी और नेहा बड़थ्वाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *