प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेल महाकुंभ 2022 के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल विभाग (शिक्षा खेल एवं पंचायती राज विभाग) एवं मलखंब एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय मलखंब चैंपियनशिप में रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छह छात्र-छात्राओं ने देहरादून में प्रशिक्षण के पश्चात मलखंब प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्रों कृतिका कुकरेती, सानिधि, माही, अमृता सैनी, गोलू कुमार और व्योम लखेड़ा की इस उपलब्धि पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल ने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया एवं उनको प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।