विजयदशमी पर आरएसएस स्वयं सेवकों ने किया शस्त्र पूजन

देहरादून।

विजयदशमी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर केशव नगर के तत्वावधान में श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज चुख्खुवाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत माता एवं शस्त्र पूजन के साथ मुख्य अतिथि के रूप में विश्व संवाद केंद्र के सलाहकार विजय मौजूद रहे। मंचासीन सह नगर कार्यवाह केशव नगर दिनेश, कार्यक्रम में ध्वज प्रणाम, प्रार्थना, एकल गीत, अमृत वचन, सूर्य नमस्कार, योग, आसन एवं समता का स्वयं सेवकों ने बहुत सुंदर ढंग से प्रदर्शन किया।
शस्त्र पूजन में विभिन्न प्रकार के शस्त्रों को पूजन के लिए लाया गया था। जिसमें सभी शस्त्रों को तिलक लगाकर पुष्प अर्पित किए गए। अपने उद्बोधन में सह नगर कार्यवाह विजय ने विजयादशमी के पर्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया कि विजयदशमी के दिन ही 1925 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना हुई थी। आरएसएस 96 वें वर्ष में पहुंच चुका है। शतक के लिए मात्र 4 वर्ष शेष है। हमें स्वयं सेवक संघ में संघ के कार्यकर्ता के रूप में अन्य स्वयं सेवकों को जोड़ना होगा। जिससे हम अपने आर्थिक, शारीरिक विकास, मन को शुद्ध करने जैसे विभिन्न प्रकार के समाज में चेतना लाने के लिए काम करते हैं, विजयदशमी का त्यौहार हमें एकता से जोड़ने का मूल मंत्र सिखाता है। रावण जो कि महा विद्वान था परंतु उसके अंदर जो अहम राक्षसी रूप धारण किए हुआ था। उसके कारण उसका आतंक अन्य राज्य तक फैल चुका था और उसकी गलत नीतियों का अंत करने के लिए भगवान श्रीराम ने स्थानीय नल, नील, वानर, भील जैसे जंगलों में वास करने वालों को संगठित कर अस्त्र शस्त्र की शिक्षा देकर युद्ध किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केशवनगर के नगर कार्यवाह गोविंद, व्यवस्था प्रमुख दलवीर, शारीरिक प्रमुख संजय, प्रदीप गुप्ता, विजय धुसियां, गोविंद गुसाईं, मयंक खंडूड़ी, मयंक सिंधवाल, परिवार प्रबोधन प्रमुख स्वामी एस चंद्रा, राहुल डोभाल, कृष्णा, ज्ञानेश, जीत सिंह नेगी, अनुज जोशी सहित काफी संख्या में स्वयं सेवक सम्मलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *