हादसे में पिता व दो बच्चे जख्मी
ऋषिकेश। चांदमारी में एक बाइक सवार युवक को अज्ञात स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक और बाइक पर बैठे उसके दो बच्चे भी जख्मी हो गए। गंभीर हालत में उन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। युवक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।कोतवाली पुलिस के मुताबिक पूर्णिमा देवी निवासी बुल्लावाला, डोईवाला ने तहरीर देकर बताया कि छह अगस्त को पति ज्ञानेंद्र सिंह बाइक से छह साल के पीयूष और 10 वर्षीय दिव्यांशी को स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे। इसी बीच तेज गति में आ रहे एक स्कूटी सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। स्कूटी सवार घटना के तत्काल बाद मौके से फरार हो गया। बताया कि पति ज्ञानेंद्र की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अज्ञात स्कूटी सवार की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।