अल्प संख्यक समाज के लोग प्रदेश सरकार की योजनाओं का अधिक लाभ उठायें: शादाब शम्स
विकासनगर। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स रविवार को कुंजाग्रांट मदरसा हिफजुल कुरान में पहुंचे। जहां पर उनका मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार शिक्षा के प्रति वचनबद्ध है। समाज के लोगों को चाहिए की सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। ताकि समाज के लोग प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकें। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि उत्तराखंड सरकार शिक्षा के प्रति वचनबद्ध है। कहा बोर्ड द्वारा उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड में पंजीकृत मदरसों को मॉडर्न किया जा रहा है। जिसमे बच्चों को स्मार्ट क्लास व आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ टैबलेट व कंप्यूटर भी मुहैया कराए जाएंगे। कहा इसी क्रम में उत्तराखंड के चार जिलों में चार मदरसों को आधुनिक शिक्षा की शुरुआत वक्फ बोर्ड के द्वारा की जा चुकी है। कहा वक्फ बोर्ड में पंजीकृत मदरसा हिफजुल कुरान कुंजाग्रांट को शामिल भी किया जाएगा। उन्होंने कहा वक्फ बोर्ड में पंजीकृत सभी मदरसों को मॉडर्न स्कूल की तर्ज पर चलाने की ईमानदार कोशिश जारी रहेगी। इस दौरान भाजपा नेता खालिद मंसूरी, जिला पंचायत सदस्य पूजा रावत, उस्मान मुफ्ती, अहसान कारी, इरफान कारी, सहजाद, अब्दुल खालिद आदि मौजूद रहे।