सैन्य परिवारों ने पर्यावरण पार्क भ्रमण कर कूड़ा निस्तारण की जानकार ली

विकासनगर। सेना में तैनात जवानों के परिजनों ने रविवार को छावनी क्षेत्र के एमईएस लाइन स्थित पर्यावरण पार्क (ट्रंचिंग ग्राउंड) का भ्रमण कर कूड़ा निस्तारण के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। फीडबैक फाउंडेशन व छावनी परिषद चकराता द्वारा नवीनतम तकनीक से कूड़ा निस्तारण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें कूड़े को अलग-अलग वर्गों में बांट कर इसका निस्तारण किया जा रहा है। रविवार को यहां स्थित पर्यावरण पार्क में पहुंच सेना के जवानों की गृहणियों ने कूड़ा निस्तारण की बारीकियों को समझा। फीडबैक फांउडेशन की टीम द्वारा गृहणियों को घर से ही कूड़ा अलग-अलग कर दिए जाने को लेकर उन्हें जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को कूड़े के चार प्रकार से सोर्स सेग्रीगेशन की विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह भी दी गई। संस्था के प्रतिनिधि मुनेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि घर का कूड़ा बाहर फेंकने से क्या क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं। कहा कि कूड़े का सही प्रकार से निष्पादन न होने से पर्यावरण गन्दा होता है, जो विभिन्न रोगों का कारक बनता है। इसलिए घर या घर के बाहर या बस्तियों में कचरा न फैलाने के लिए लोगों को भी जागरूक किया जाए। इसमें महिलाएं बड़ा रोल निभा सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को रोजाना निकलने वाले गीले कूड़े, सूखे कूड़े, जैव अपशिष्ट कूड़े व घरेलू हानिकारक कूड़े के निस्तारण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।महिलाओं को आह्वान किया कि वह घर परिवार और आसपास के समाज मे भी जागरूकता पैदा करें जिससे हमारा वातावरण साफ व स्वच्छ रह सके। इस मौके पर फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधि मुनेश यादव, अनिता कंवर, अंजली, मीना, संगीता, शांति, नेहा, सुनीता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *