लखनऊ,
शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ ने सत्र 2022-23 के स्नातक स्तर पर बी0ए0/बी0एससी0/बी0कॉम0/बी0बी0ए0 तथा स्नातकोत्तर स्तर पर एम0ए0/एम0एससी0/ एम0काम0/एलएल0बी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया 11.04.2022 से ऑनलाइन विधि से प्रारम्भ हो जाएगी। यह निर्णय आज एडमीशन कमेटी, शिया पी0 जी0 कालेज की हुई बैठक में लिया गया।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रवेश समिति के निदेशक डॉ0 मिर्जा मोहम्मद अबु तय्यब ने बताया कि शुरूआती दिनों में केवल ऑनलाइन आवेदन होंगे जिसके लिए अभ्यर्थी महाविद्यालय के एडमिशन पोर्टल 222.ह्यद्धद्बड्डश्चद्दष्शद्यद्यद्गद्दद्ग.ड्डष्.द्बठ्ठ तथा महाविद्यालय की वेबसाइट 222.ह्यद्धद्बड्डष्शद्यद्यद्गद्दद्ग.शह्म्द्द पर जाकर आवेदन कर सकता है। प्रवेश हेतु समस्त दिशा-निर्देश एडमीशन पोर्टल पर मिल जाएंगे। उन्होनें आगे कहा कि इण्टर का रिजल्ट आने के बाद ऑफलाइन फार्म भी आरम्भ किये जाएंगे। इस बार महाविद्यालय छात्रों की मदद के लिए दो हेल्पडेस्क भी बनाएगी जिसके माध्यम से छात्र अपने फार्म भर सकेगें और उनको साइबर कैफे में जाकर पैसा भी नही देना होगा। स्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश फार्म का शुल्क रू0 750/- तथा परास्नातक तथा विधि पाठ्यक्रम के लिए रू0 850/- शुल्क देना होगा। आज प्रवेश समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये। बैठक में तय हुआ कि महाविद्यालय में दिव्यांग श्रेणी के अन्तर्गत जो भी अभ्यर्थी आवेदन करेगा और न्यूनतम अर्हता पूर्ण करता होगा उसको सीधे प्रवेश दिया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि आगामी सत्र से पी0सी0एम0 ग्रुप में छात्राओं का भी प्रवेश होगा। अभी तक प्रयोगशाला की कमी से यह प्रवेश नही हो पा रहे थे। प्रवेश समिति नें खिलाडिय़ों के लिए भी वेटेज देेने का फैसला किया।
डॉ0 तय्यब ने बताया प्रवेश सम्बन्धी किसी भी समस्या या आवश्यकता पडऩे पर अभ्यर्थी महाविद्यालय के सीतापुर रोड, परिसर पर सम्बन्धित काउंटर पर प्रात: 11:00 बजे से अपरान्ह 4:00 बजे तक सम्पर्क कर सकते है प्रवेश से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा जानकारी के लिये ई-मेल आई0डी0-ड्डस्रद्वद्बह्यह्यद्बशठ्ठह्यञ्चह्यद्धद्बड्डश्चद्दष्शद्यद्यद्गद्दद्ग.ड्डष्.द्बठ्ठ व हेल्पलाइन नम्बर- 7080372122, 9682815122, 8090578428 से सम्पर्क कर सकते हैं।