नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट के आरोपियों पर केस दर्ज

देहरादून

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक से मारपीट को लेकर रायपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। केंद्र कुछ दिन भर्ती रखने के बाद वहां की स्थिति देखकर महिला बेटे को अपने साथ लेकर चली गई। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि कृष्णा रावत निवासी माउंट व्यू कॉलोनी, सहस्रधारा रोड ने तहरीर दी। कहा कि उन्होंने अपने बेटे पवन रावत को तपस्ली नशा मुक्ति केंद्र रायपुर में भर्ती कराया। इसके संचालक लक्की राणा और श्रेय पुंडीर है। आरोप है कि वह बीते दो अगस्त को बेटे से मिलने गई। वहां पहले बेटे से मिलने नहीं दिया गया। बहुत कोशिश कर मुलाकात की तो पाया कि पवन बहुत डरा हुआ था। वह उसे केंद्र से घर ले आई। इस दौरान वह सहमा हुआ था और शरीर पर चोट के निशान थे। घर लाकर पवन से पूछा तो पता लगा कि वहां उसके साथ बंधक बनाकर मारपीट की जाती। महिला इस मामले को एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। एसएसपी के निर्देश पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी लक्की राणा और श्रेय पुंडीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *