तहसील परिसर में हो रहा कोविड नियमों का उल्लंघन

ऋषिकेश

तहसील में स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र में आवश्यक प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एक ओर सरकार और वैज्ञानिक कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताते हुए खासी सावधानी रखने पर जोर दे रहे हैं, दूसरी ओर लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। कोविड कर्फ्यू में धीरे-धीरे ढील मिलने से तहसील में भी जनहित से जुड़े कार्य सुचारु होने लगे हैं। स्थायी निवास, आय, जाति और अन्य आवश्यक प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऋषिकेश और आसपास के गांवों के लोग तहसील में स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र में पहुंच रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने, शैक्षणिक दस्तावेज के स्कैन आदि प्रक्रिया के लिए आ रहे लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे। एक-दूसरे से सटकर खड़े नजर आ रहे हैं। इस स्थिति में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने की गुंजाइश कम है। ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आवेदन पत्र जमा करने और प्रमाण पत्र लेने वालों की भीड़ रहती है। कोविड गाइड लाइन के नियमों का पालन कराने के लिए तहसीलकर्मी तो दूर एक अदद होमगार्ड की तैनाती तक नहीं है। इस बाबत तहसीलदार डा. अमृता शर्मा से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। ई-डिस्ट्रिक्ट केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को होमगार्ड को निर्देशित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *