पहली बरसात में ही उखड़ी 6माह पूर्व बनी सडक़
ऋषिकेश। कुंभ 2021 में लाखों की लागत से निर्मित करीब 400 मीटर सडक़ पहली बरसात भी नहीं झेल सकी। कार्य गुणवत्ता में कमी के चलते छह महीने पहले बनी सडक़ की पक्की परत जगह-जगह से उखड़ चुकी है। गड्डे और उखडक़र सडक़ के ऊपर बिछी बजरी की चपेट में आकर दुपहिया सवार चोटिल हो रहे हैं। ऋषिकेश में पुराने रेलवे स्टेशन के सामने कुंभ के दौरान यात्रियों और स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए रेलवे ने पीडब्ल्यूडी मोड़ से ग्रेफ कैंप कार्यालय के मोड़ तक 400 मीटर नई सडक़ बनायी थी। वाहनों और पैदल चलने वालों के दबाव के कारण नई सडक़ महत्वपूर्ण है। सुबह से देर रात उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रहती है। हैरत की बात यह कि पहली बरसात ने ही छह महीने पहले बनी सडक़ की गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी है। नई सडक़ के कई हिस्से उखड़ चुके हैं और जगह-जगह तारकोल से लिपटी बजरी फैली है। अक्सर सडक़ पर बिछी बजरी की चपेट में आने से दुपहिया सवार रपट जा रहे हैं। पूर्व सभासद हरीश तिवाड़ी ने बताया कि क्षतिग्रस्त सडक़ पर आए दिन लोग घायल होते हैं। स्थानीय रेलवे प्रशासन को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन सुध नहीं ली जा रही।
कुंभ में अनुमानित 15 लाख की लागत से बनी सडक़ के खराब होने का मामला संज्ञान में आया है। संबंधित ठेकेदार को सडक़ की मरम्मत करवाने के लिए निर्देशित किया है। – गणेश ठाकुर, एडीएन रेल, हरिद्वार