पोर्टेबिलिटी के तहत मिलेगा सिर्फ गेहूं-चावल
लखनऊ,
नि:शुल्क रिफाइंड तेल, नमक व चना के वितरण पर पोर्टेबिलिटी लागू नहीं होगी। कार्ड धारक को यह तीन वस्तुएं अपनी मूल दुकान (जहां से राशनकार्ड बना है) से ही मिल सकेंगी। यह जरूर है कि जो परिवार अपने घर से दूर रह रहे हैं वह वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना में पोर्टेबिलिटी के तहत गेहूं-चावल प्रदेश में किसी भी कोटेदार की दुकान से ले सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा इधर फि र से अप्रैल से जून तक के लिए नि:शुल्क राशन के साथ फ्री तेल, नमक व चना दिए जाने का एलान किया है। पांच खाद्य पदार्थ नि:शुल्क देने की यह योजना पहले मार्च तक ही थी। अब दूसरे चक्र में सरकार ने पोर्टेबिलिटी को हटा लिया है। अधिकारी बताते हैं कि कार्डधारक अपनी मूल दुकान से अलग दूसरी दूकान राशन ले रहे हैं तो गेहूं-चावल ही मिलेगा, लेकिन आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना व रिफ ाइंड सोयाबीन तेल उनकी मूल दुकान से ही लेना होगा। वितरण चक्र के अंत तक वह अपनी मूल दुकान से नि:शुल्क तेल, नमक व चना ले सकते हैं। जिलापूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अंत्योदय या पात्र गृहस्थी कार्डधारक पोर्टेबिलिटी के माध्यम से किसी भी कोटे की दुकान से केवल गेहूं व चावल ले सकते हैं। जानकारों की माने तो नेफेड द्वारा तेल, चना व नमक की आपूर्ति समय से न कर पाने के कारण पोर्टेबिलिटी बंद की गई है।