प्रतिभागी छात्रों ने किया प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान व कला-कौशल का जोरदार प्रदर्शन
लखनऊ,
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा ऑनलाइन आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शांति महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएन्स-2022’ के दूसरे दिन आज देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने अपनी कलात्मकता, रचनात्मकता एवं ज्ञान-विज्ञान का अभूतपूर्व परचम लहराया। गीत-संगीत, सामाजिक उत्थान एवं वैश्विक दृष्टिकोण पर अपने ज्ञान-विज्ञान का बखूबी प्रदर्शन किया।
’कॉन्फ्लुएन्स-2022’ के दूसरे दिन की शुरुआत वल्र्ड पार्लियामेन्ट (पेपर प्रजेन्टेशन) प्रतियोगिता से हुई। ‘ए ब्लूप्रिंट टु एचीव ए सस्टेनबल फ्यूचर फॉर ऑल’ थीम पर दो राउण्ड की इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए सारगर्भित विचार रखे। इसी प्रकार, रिद्मिक ताल (कोरियोग्राफी) प्रतियोगिता भी सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। इस कोरियोग्राफी प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने ‘ऑवर डायवर्सिटी इज द आइडेन्टिटी ऑफ ऑवर यूनाइटेड वल्र्ड’ थीम पर अपनी नृत्य कला, भाव भंगिमा व अभिनय क्षमता का जमकर प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रदर्शन से संपूर्ण मानवजाति को मिलजुलकर प्यार से रहने का संदेश दिया। एक्टो डि कम्पेशन (सोशल प्रोजेक्ट) प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने घरेलू जानवरों, पशु-पक्षियों, वनस्पतियों के प्रति अपने प्यार को खूबसूरत इजहार किया। प्रतियोगिता में बच्चों की बाल सुलभ प्रतिभा देखते ही बनती थी।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘कॉन्फ्लुएन्स-2022’ के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का दौर कल 8 अप्रैल को भी जारी रहेगा। कल आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में डिस्पैन्टेडम (वाद-विवाद), ओपेरा हाउस (ड्रामा) एवं डेरेचोस ह्यूमनोस (सर्विस प्रोजेक्ट) प्रतियोगिताएं प्रमुख हैं। सभी प्रतियोगितायें ऑनलाइन आयोजित की जायेंगी।