ऋषिकेश में गंगा दूसरे दिन भी चेतावनी रेखा के करीब बही
ऋषिकेश। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से ऋषिकेश में गंगा दूसरे दिन रविवार को भी चेतावनी निशान के करीब बही। मानसून की चुनौती से निपटने को तटीय इलाकों में रेस्क्यू टीम निगाह रखे हुए है। रविवार को भी ऋषिकेश में सुबह से गंगा के जलस्तर में उतार चढ़ाव रहा। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 338.52 मीटर दर्ज किया गया। दोपहर 12 बजे यह घटकर 338.40 हो गया। दोपहर दो बजे के बाद एकाएक जलस्तर में वृद्धि हुई और यह 338.58 मीटर तक पहुंच गया। हालांकि शाम को पांच बजे गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से काफी नीचे दर्ज किया गया। गंगा के जलस्तर में लगातार दूसरे दिन उतार-चढ़ाव से तटीय इलाकों के लोग बाढ़ की आशंका में भयभीत रहे। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रशासन बाढ़ के खतरे से निपटने को पूरी तरह से तैयार है। तटीय इलाकों में एसडीआरएफ, पीएसी और जल पुलिस के जवान अलर्ट पर हैं, जो स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।