एलपीसीपीएस में एल्मुनाई मीट का आयोजन, पुराने दोस्?तों संग ताजा हुई यादें

लखनऊ

राजधानी के लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गोमती नगर में एल्मुनाई मीट ‘समागम-2022’ का आयोजन किया गया। इसमें 2014 से 2019 तक के सभी कोर्सेज के पास आउट छात्र – छात्राओं ने हिस्?सा लिया।  म्यूजिक़ क्लब के सदस्?यों ने बहुत ही धमाकेदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। एल्मुनाई छात्रों ने अपने जूनियर साथियों को कॉलेज की पुरानी यादों और रोजगार से जुड़े अनुभव साझा किया। साथ ही उन्हें उनके आने वाले जीवन के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएँ भी दीं। कार्यक्रम में अंतरराष्?ट्रीय छात्रों ने भी हिस्?सा लिया।
कार्यक्रम का समापन कॉलेज के डीन डॉ एलएस अवस्?थी ने भाषण के साथ हुआ। उन्?होंने सभी पूर्व छात्रों को उपहार देकर विदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *