खंड शिक्षा अधिकारी ने किया चकराता में स्कूलों का निरीक्षण
विकासनगर। खंड शिक्षा अधिकारी चकराता पूजा नेगी दानु ने चकराता ब्लॉक के दो इंटर कॉलेज, एक हाई स्कूल और तीन प्राइमरी विद्यालयों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं जांची। साथ ही जीआईसी खरोड़ा में चल रहे निर्माण कार्य का अधिकारियों के साथ जायजा लिया। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी पूजा नेगी राजकीय इंटर कॉलेज खरोड़ा पहुंची वहां उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा आरडब्ल्यूडी के माध्यम से कराए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज कोटी कनासर, हाई स्कूल जाड़ी, प्राइमरी स्कूल जाड़ी, प्राइमरी स्कूल कोटी कनासर, प्राइमरी स्कूल खरोड़ा का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी जगह व्यवस्था सही पाई गई। इस दौरान आर डब्ल्यूडी सहायक अभियंता आरएस बिष्ट, अवर अभियंता संदीप राणा आदि शामिल रहे।