रुड़की में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने मारी बाजी
रुडकी। सीबीएसई के शुक्रवार को जारी 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में रुड़की के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉपरों में छात्राओं ने बाजी मारी। रिजल्ट जारी होने के बाद होनहार विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से चमक उठे।
सीबीएसई स्कूलों के शिक्षक भी वेबसाइट से अपने-अपने स्कूल का परिणाम डाउनलोड करने में जुट गए। 12वीं के विद्यार्थी स्कूल पहुंचे और साथियों के साथ बेहतर परिणाम का जश्न मनाया। ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल के 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में श्लोक मेहंदीरत्ता ने 95.8, दिव्या गोयल ने 95.2, राघव गुलाटी ने 93.6, खुशी सैनी ने 92.6, धनंजय चौधरी ने 92.8, अक्षत पंवार ने 92.2, कातिफउददीन ने 91.6, हर्षित चौधरी ने 91.2 फीसदी अंक हासिल किए। वाणिज्य वर्ग में वैभव अग्रवाल ने 96.8, पावनी शर्मा ने 96.6, मानिक शर्मा ने 96, उत्कर्ष जैन ने 93.2, प्रबल सचदेवा ने 92.6, तनीशा कालरा ने 91.2, रियांशु अग्रवाल, वंश राणा, प्रज्ञा सिंह, रुचि ने 90.4 फीसदी अंक हासिल किए।