जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र

बागेश्वर

जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन सिंह परिहार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम की स्थानीय जन प्रतिनिधियों और आम जनता को सूचना नहीं दी जा रही है। उन्होंने उपेक्षा का आरोप लगाया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष परिहार ने कहा कि एसडीएम के भ्रमण पत्र की छायाप्रति विशेष सूत्रों से प्राप्त हुई। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत राजस्व अधिकारियों ने शीतकालीन भ्रमण, वार्षिक निरीक्षण 25 नंवबर को उनके जिला पंचायत क्षेत्र में निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत सात के राजस्व ग्राम सात उप निरीक्षक क्षेत्र क्वैराली पंचायत घर पर कार्यकम निर्धारित है। जिसकी सूचना उन्हें नहीं दी गई। जबकि पत्र 22 नवंबर को जारी हुआ है। जिसमें तीन दिन का समय दिया गया है। जनता और अधिकाधिक सूचना देनी है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम खानापूर्ति होकर रहे गए है। जिससे सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। इसके अलावा जिला स्तरीय बैठकों में भी उन्हें सम्मलित होने सूचना नहीं दी जा रही है। उन्हें जनहित कार्यक्रम से दूर किया जा रहा है। वह आहत हैं और जिलाधिकारी से शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने तत्काल जनता और जनप्रतिनिधियों को समय पर सूचना देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *