मलिहाबाद सीओ ने सुरक्षा व्यवस्था को परखा
मलिहाबाद।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदेश कुमार के दिशा-निर्देशों में रक्षाबंधन पर्व पर तेज़ तर्रार क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद नवीना शुक्ला ने बाजारों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। बाजारों में तैनात सिपाहियों को चुस्त दुरुस्त रहने की हिदायत दी बाजारों व दुकानों के आस पास अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी नित्यानंद सिंह चौंकी, प्रभारी रवीन्द्र सिंह ने रहीमाबाद जुगराज गंज ससपन मलिहाबादभतोइया सहित इलाके के मुख्य बाजार व भीड़ भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया और वहां तैनात सिपाहियों को सतर्क रहने को कहा।