शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हुई बैठक
रायबरेली
सेमरी कोठी सुपर मार्केट में पूर्व विधायक इंद्रेश विक्रम सिंह की अध्यक्षता में रायबरेली शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से फ्यूचर रेडी रायबरेली के बैनर तले एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह व शहर के कई गणमान्य उपस्थित हुए। सभा में शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए विभिन्न नगरीय सुविधाओं पर चर्चा हुई।
एनएसपीएस ग्रुप के प्रबंधक व समाजसेवी डॉ0 शशिकांत शर्मा बताया कि बैठक में शहर की विद्युत लाइन को भूमिगत करना, कई स्थानों पर वृक्षारोपण, प्रमुख चौराहों विशेष तौर पर त्रिपुला चौराहा पर ट्रैफिक लाइट लगाने, शहर में पार्किंग स्थल बनाने जैसे कई गम्भीर विषयों पर विचार विमर्श हुआ। साथ ही रेलवे स्टेशन पर उत्तर दिशा में भी एक प्रवेश व निकास द्वार तथा टिकट काउंटर जैसी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाय। जिसके लिए मंत्री जी से आग्रह किया गया।राज्यमंत्री दिनेश सिंह ने कहा कि वह सभी बिंदुओं को कार्यान्वित करवाने का सार्थक प्रयास करेंगे। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने प्रयास करके इंदिरा गांधी बॉटनिकल गार्डन के सौंदर्यीकरण व रिवर फ्रंट के लिए सरकार से 4 करोड़ का आवंटन करा दिया है, हॉर्टिकल्चर ऑफिस भवन से संबद्ध नर्सरी को एक उद्यान जिसमें वाकिंग ट्रेक, टिशु कल्चर आधारित ट्रेनिंग एवं रिसर्च सेंटर को भी बनाने का आश्वासन दिया और जिला पंचायत द्वारा शहर में स्थित रफी अहमद किदवई पार्क को भूमिगत मल्टी पार्किंग के रूप में विकसित करने के साथ ही पार्किंग के ऊपरी हिस्से में वृद्धजनों के लिए बैठने व टहलने की उचित व्यवस्था की जायेगी और उन्होंने वादा किया कि इस पार्किंग को किसी भी व्यवसायिक रूप में उपयोग नहीं किया जायेगा। इस बात का बैठक में उपस्थित लोगों ने स्वागत किया, और शहर की एक रोड को ग्रीन रोड तथा उन्होंने शहर का प्रवेश द्वार भी बनवाने का आश्वासन दिया।
सभा में राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ0 बृजेश सिंह, कमलेश चन्द्र पाण्डेय, डॉ0 मनीष सिंह, डॉ0 मालवीय, डॉ0 केएस सिंह, डॉ0 एआर त्रिपाठी, लक्ष्मीशंकर बाजपेई, राज बहादुर सिंह, एसबी सिंह, सुशील गुप्ता, हरिहर सिंह, सुक्खू बाबू, डीपी श्रीवास्तव, उपमेद्र सिंह, दिनेश सिंह, सुनील तिवारी, बी डी सिंह, पी एस पाण्डेय, महेश अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, रमन जैन, रत्नेश, त्रिजुगी नारायन त्रिपाठी, त्रिलोचन श्रीवास्तव, हरचन्द्र, इन्द्र कुमार वर्मा, अवधेश शुक्ला, प्रेम नरायन द्विवेदी, महिन्द्र सिंह, संजय सिंह, जोगेन्द्र सिंह, प्रकाश मुरारका, यूसी कालरा मौजूद रहे।