अधिवक्ताओं ने जताया सीएम का आभार
रुद्रपुर
खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले। सीएम से मिले अधिवक्ताओं ने चैंबर निर्माण के लिए एक करोड़ की धनराशि जारी करने के लिए सीएम का आभार जताया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चैंबर निर्माण एवं चैंबर भवन की लीज पत्रावली जल्द तैयार कर लीज आवंटन की मांग की। अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष एचएस कलसी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का शिष्टमंडल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। महामंत्री साबिर हुसैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं के लिए 50 चैंबर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये जारी किए हैं। न्यायालय परिसर में बनने वाले अधिवक्ता चैंबर्स के लिए जमीन की लीज पत्रावलियां अभी लंबित हैं। जिससे चैंबर का निर्माण नहीं हो पा रहा है। महामंत्री हुसैन ने कहा कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र लीज पत्रावलियों का कार्य पूर्ण कराएंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल भी मौजूद थे।