सेना अस्पताल में चोरी करते दो आरोपी रंगे हाथ पकड़े
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली को सूबेदार टीके सनकी ने तहरीर देकर बताया कि सेना अस्पताल में गुरुवार को दो युवक परिसर में घुसे और वहां से लोहे का काफी सामान चोरी कर लिया था। हालांकि, उन्हें सैन्य कर्मियों ने मौके पर पकड़ लिया था। पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में भी परिसर से सामान चोरी कर चुके हैं। दोनों युवकों को सैन्य कर्मी कोतवाली लेकर पहुंचे। वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि हिमांशु और राहुल निवासी गोल भट्ट मिलाप नगर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।