राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग पहुंचा बनभूलपुरा

हल्द्वानी

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरिया दो सदस्यीय टीम के साथ आज हल्द्वानी पहुंचे l अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने बनभूलपुरा के दंगा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना, इसके बाद सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की और इस पूरे घटनाक्रम की अधिकारियों से विस्तृत जानकारी भी ली।

बैठक में डीएम एसएसपी के साथ ही कई अधिकारी मौजूद रहे, अब कल वो बनभूलपुरा के लोगों के साथ बैठक कर उनसे भी बातचीत करेंगे, गौरतलब है कि बीते 8 फरवरी को बनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान पथराव आगजनी और फिर हिंसा हुई थी जिसमें बनभूलपुरा थाने को जलाने का प्रयास किया गया था इस घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है और सैकड़ो लोग घायल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *