आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को बांटी मेडिकल किट

विकासनगर

भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को मेडिकल किट बांटी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कोरोना काल में आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सुरक्षा किट भेंट की। बुधवार सुबह श्यामपुर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में कोरोना गाइडलाइन के बीच सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कोरोना काल में साहसिक सेवाएं देने के लिये आर्केडिया, इस्ट होप टाउन, अंबीवाला, मोतीपुर, शुक्लापुर, परवल आदि इलाकों की 65 आंगनबाड़ी वर्कर्स और आशाओं को मेडिकल किट भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सम्मानित महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की कोरोना काल में जिस तरह की कुशलता का परिचय आंगनबाड़ी वर्कर्स और आशाओं ने दिया है, वह बेहद प्रशंसनीय है। सही मायनों में क्षेत्र की गली मोहल्लों में घूमकर कोरोना काल की जटिल परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने वाली आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता ही फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं। जिनका हमें सम्मान करना चाहिए। भाजपा नेता विनय रावत, खेम चंद गुप्ता, दरबान सिंह बिष्ट, ताजवर नेगी, आशीष गुसाईं, गंगा सिंह, गोविन्द गुसाईं, ओमप्रकाश, अनिल नौटियाल, रूपेश थापा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *