देहरादून से हनोल और झोटाड़ी रूट पर बस संचालन की मांग
विकासनगर
जौनसार बावर क्षेत्र के रूटों पर परिवहन निगम की बसों के संचालन की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने महाप्रबंधक को पत्र भेजा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों के हक में महाप्रबंधक से जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया है। प्रेषित पत्र के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने बताया कि जौनसार बावर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। निगम की बसों का संचालन न होने से लोग छोटी गाडिय़ों में ओवर लोड होकर सफर करने को मजबूर हैं। देहरादून से मिनस होते हुए हनोल खुनीगाड़ बस सेवा अप्रैल माह से बंद है। जिससे स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इसके अतिरिक्त देहरादून से चकराता त्यूणी होते हुए झोटाड़ी बस सेवा भी 2019 में बंद कर दी गई थी। जिसके बाद से क्षेत्रवासी इस बस सेवा के दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने महाप्रबंधक का ध्यान क्षेत्र की बदहाल यातायात व्यवस्था पर खींचते हुए जल्द उक्त दोनों रूटों पर पुन: निगम की बसों के संचालन का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में मनमोहन सिंह, विनोद सिंह, सतपाल, पवन सिंह, आकाश, संदीप, रतन सिंह, जगत सिंह आदि शामिल रहे।