रामनवमी पर वीर सावरकर संगठन ने निकाली वाहन रैली
देहरादून। वीर सावरकार संगठन द्वारा रामनवमी के अवसर पर शिवाजी धर्मशाला से श्रीराम यात्रा दुपहिया वाहन रैली व पदयात्रा निकाली गई। अवधूत मंडल आश्रम के महंत संतोषानंद महाराज ने झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। संस्था के संस्थापक कुलदीप स्वेडिया, महामंत्री अतुल धीमान के नेतृत्व में रैली शिवाजी धर्मशाला से सहारनपुर चौक, गांधी रोड, प्रिंस चौक, पुराना बस अड्डा, इनामुल्ला बिल्डिंग, कचहरी चौक, घंटाघर, पलटन बाजार, पीपलमंडी, नेताजी चौक, झंडा बाजार, पृथ्वीनाथ मंदिर, सहारनपुर चौक होते हुए वापस शिवाजी धर्मशाला पहुंची। दुपहिया रैली में शामिल संगठन कार्यकर्ता भगवा झंडा लगाए हुए थे।