ऑलवेदर सड़क पर कार पलटी, एक घायल
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चम्पावत निवासी एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। शनिवार दोपहर चम्पावत से टनकपुर को आ रही कार अमरु बैंड के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बाजरीकोट, चम्पावत निवासी 40 वर्षीय देवेंद्र सिंह भंडारी पुत्र राजेंद्र सिंह भंडारी बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे की सूचना वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने चल्थी चौकी में दी। मौके पर पहुंचे चल्थी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा व पुलिस टीम ने घायल को रेस्क्यू कर कार से बाहर निकाला। जिसे उपजिला अस्पताल लाया गया। चल्थी चौकी प्रभारी ने बताया कि वाहन की तेज गति या ब्रेक फेल होना प्रथमदृष्टया हादसे का कारण हो सकता है। इधर डॉ़ मोहमद उमर ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया