युवा गुटों के बीच चले लाठी डंडे
हरिद्वार
जगजीतपुर में फुटबॉल ग्राउंड के पास किसी बात को लेकर पहले युवकों के दो गुटों में कहासुनी हो गई। इसके बाद विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से कई युवक आमने-सामने आ गए और मारपीट होने लगी। कुछ युवकों ने डंडों से भी वार कर दिए, जिसमें कुछ युवकों के चोटिल होने की बात सामने आई है। सूचना मिलने पर जगजीतपुर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर सभी भाग निकले। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं आई है। मारपीट करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है।