चोरी की योजना बनाते तीन धरे
हरिद्वार
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शनिवार देर रात एएसआई जगदीश रावत टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। महादेवपुरम जाने वाले रास्ते पर सडक किनारे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास पेड़ की आड़ में संदिग्धों के होने की सूचना मिली। आरोपियों ने अपने नाम अंकुर निवासी ग्राम बिजोरी तहसील व थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर, विजय कुमार निवासी हेतमपुर नियर शर्मा बिल्डिंग थाना सिडकुल, सत्यम उर्फ बंटी निवासी ग्राम नजीमपुरा, जिला मुजफ्फरनगर हाल पता किरता मार्केट हेत्तमपुर रोशनाबाद थाना सिडकुल बताया।